Bigg Boss 13 Somvaar Ka Vaar Sneak Peek 01 | 10 Feb 2020: शुभ मंगल ज्यादा सावधान की स्टारकास्ट आयुषमान खुराना (Ayushmann Khurrana), नीना गुप्ता (Neena Gupta) और जितेन्द्र कुमार (Jitendra Kumar) ने बिग बॉस 13 के सेट पर पहुंचकर सलमान खान के साथ मटरगश्ती की। सलमान खान हर बार की तरह मस्ती भरे मूड में दिखे, उन्होने महमानों की तांग खिचाई की और पानी पुरी कॉम्पीटिशन भी हुआ औऱ हर बार की तरह आयुष्मान खुराना ने गाना भी गाया।
ये एपिसोड्स आप रोज़ाना Colors TV पर और कभी भी VOOT पर देख सकते हैं